कस्तूरबा में छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही का मामला उजागर
पीरटांड़ के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रा खुशबू कुमारी ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। अभिभावक ने जिला शिक्षा अधीक्षक और उपायुक्त से जांच की मांग की है। विद्यालय में बीमार छात्रा को उचित...

पीरटांड़। पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है। विद्यालय की एक बीमार छात्रा ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले में छात्रा के अभिभावक ने जिला शिक्षा अधीक्षक के अलावा जिला उपायुक्त से मामले की जांच व दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लक्ष्य कमजोर वर्ग की लड़कियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना तथा वंचित समुदाय को शिक्षा से जोड़ने की कोशिश है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सरकार द्वारा छात्राओं को आवासीय सुविधा के अलावा अन्य सभी सुविधा मुहैया कराई जाती है पर पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मनमानी की शिकायत मिली है। पीरटांड़ प्रखण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत कोझियां निवासी छात्रा खुशबू कुमारी के अभिभावक ने प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कक्षा नवम की छात्रा खुशबू कुमारी के अभिभावक मनोज राम ने जिला उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के माध्यम से अभिभावक मनोज राम ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत खुशबू कुमारी लंबे समय से पेचिस की बीमारी से ग्रसित है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा न ही बीमार छात्रा का मुकम्मल इलाज करवाया गया और न ही अभिभावक को सूचना दी गई। कहा कि विद्यालय में इलाज के नाम पर चायपत्ती खिलाई जा रही थी। सुधार नहीं होने के बाद लगभग एक सप्ताह बाद जानकारी मिली है। बीमार छात्रा खुशबू का निजी क्लिनिक में इलाज करवाया जा रहा है। छात्रा की स्थिति में सुधार है। मामले में अभिभावक जांच व कार्रवाई के साथ साथ विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा बहाल करने की मांग की है। अभिभावक ने आवश्यकतानुसार परिजनों से संपर्क सुविधा भी उपलब्ध कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।