Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsNDRF Team Trains Students on Disaster Relief Techniques in Bengabad

आपदा से बचाव को एनडीआरएफ ने दिए टिप्स

बेंगाबाद के घुठिया 2 हाई स्कूल में एनडीआरएफ की टीम ने छात्रों को आपदा से राहत के टिप्स दिए। सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक, आगजनी, बाढ़, और भूकंप जैसी आपदाओं से सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल कराई गई। छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 12 Jan 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के घुठिया 2 हाई स्कूल में एनडीआरएफ की टीम पहुंची और स्कूली छात्रों को आपदा से राहत के लिए कई तरह के टिप्स दिए गए। जिससे प्रारंभिक दौर में पीड़ित लोगों की आत्म सुरक्षा मिल सके। इसमें सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक, आगजनी, बाढ, भूकंप सहित कई अन्य प्रकृति आपदा से सुरक्षा एवं पीड़ित को राहत पहुंचाने के लिए छात्रों को मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया। कहा कि अचानक किसी भी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने पर उसे तत्काल छाती को पंप करने, पीड़ित व्यक्ति को जोर जोर से खांसने सहित कई अन्य बातों की जानकारी दी गई। जिससे पीड़ित प्रारंभिक राहत के बाद उसे अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। मौके पर एसआई चंदन कुमार, आरक्षक गौरव कुमार, विकास कुमार, धीरज कुमार, रविंद्र कुमार सहित अन्य लोग टीम में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें