बचाव को लेकर एनडीआरएफ का जागरुकता शिविर
सरिया प्रखण्ड में एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपातकालीन जीवन रक्षा तकनीकों पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रक्तस्राव नियंत्रण, सीपीआर, अस्थायी राफ्ट निर्माण, स्ट्रेचर बनाने और बचाव तकनीकों पर...
सरिया। आपातकालीन स्थितियों में जीवन की रक्षा के लिए क्या तरीके अपनाए जा सकते हैं इसे लेकर मंगलवार को सरिया प्रखण्ड मुख्यालय में एनडीआरएफ की टीम ने जागरूकता शिविर लगाया। इस शिविर में रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए दबाव बिंदुओं और पट्टियों का उपयोग करना, हृदय गति रुकने पर जीवन रक्षा के लिए सीपीआर का उपयोग करना, पानी में फंसने पर जीवन रक्षा के लिए अस्थायी राफ्ट बनाना, भूकंप या अन्य आपदाओं में घायल लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए अस्थायी स्ट्रेचर बनाना, भारी मलबे के नीचे फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए लिफ्टिंग और मूविंग तकनीकों का उपयोग करना इन सबके अलावा वज्रपात के दौरान बचाव एवं सिक्का या गले में कुछ फंस जाने की स्थिति में बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। बताया कि इन तकनीकों को सीखने और अभ्यास करने से आप और आपके आसपास के लोग आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा में मदद कर सकते हैं। जागरूकता शिविर में लोगों को जागरूक करने में एनडीआरएफ के इंद्रोफ बैठा, चंदन कुमार, गोरख कुमार, रवींद्र कुमार, विकाश कुमार, धीरज कुमार इत्यादि लोगों ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।