बीडीओ ने जागरुकता वाहन को किया रवाना
जमुआ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को बीडीओ अमल कुमार ने रवाना किया। यह रथ लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा और गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार करेगा। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और...
जमुआ, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को जमुआ बीडीओ अमल कुमार ने गुरुवार को ब्लॉक परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का कार्य करेगा। बीडीओ ने बताया कि गुड सेमेरिटन के संबंध में व्यापक प्रचार- प्रसार कर आम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। गुड सेमेरिटन का परिचय देनेवाले व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभ मिलेगा। साथ ही प्रखंड में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि सड़क दुर्घटना के गोल्डन पीरियड के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करनेवाले व्यक्ति को बिना पूछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके। बीडीओ ने कहा कि इस रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा व मोटर वाहन अधिनियम के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी सहदेव महतो, नित्यानंद चौधरी, आलोक कुमार, नीरज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।