Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsNational Lok Adalat in Giridih 75 710 Cases Resolved Over 5 Crore Revenue Generated

राष्ट्रीय लोक अदालत में 75 हजार 710 मामले का निष्पादन

गिरिडीह में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अदालत में 75,710 मामलों का निष्पादन हुआ और 5 करोड़ 79 लाख 34 हजार 5 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 9 March 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत में 75 हजार 710 मामले का निष्पादन

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, एसपी डॉ विमल कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटूंब न्यायालय धनंजय कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज चंद्र झा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोनम बिश्नोई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 75 हजार 710 मामले का निष्पादन हुआ वहीं 05 करोड़ 79 लाख 34 हजार 05 रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई। आमजनों एवं पक्षकारों के लाभ के लिए आयोजन: मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि साल 2025 के लिए इस प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आमजनों एवं पक्षकारों को लाभ प्रदान करने हेतु किया गया है। इस प्रकार के आयोजनों से पक्षकारों को अपने मामलों में त्वरित निष्पादन का लाभ तो मिलता ही है। साथ ही न्यायालय का बोझ भी कम होता है। मामलों का निष्पादन लोक अदालतों के माध्यम से होने से आम जनों को काफी राहत मिलती है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत के विशेषता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला एवं आम पक्षकारों से आह्वान किया कि वे इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़कर अपने मामलों का निष्पादन करायें तथा समाज में सौहार्द एवं अमन का वातावरण बनाए रखें। कार्यक्रम का संचालन न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रिया ने किया।

14 पीठों का किया गया था गठन

इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर कुल 14 पीठों का गठन किया गया था जिसमें सभी पीठों के पीठासीन पदाधिकारियों ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने पीठों में आवंटित मामलों को निष्पादित किया।

लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान डीसी एवं कार्यपालिका के तमाम विभागों के पदाधिकारियों के सहयोग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सामंजस्य से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण कर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सौरभ कुमार गौतम, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी निकिता समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें