Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsNational Barber Association Meeting in Bengabad Plans Celebration for Karpuri Thakur s Birth Anniversary

कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय

बेंगाबाद में राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक हुई, जिसमें 24 जनवरी को गिरिडीह में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। कुरितियों पर चर्चा के साथ, महासभा ने संगठन को मजबूत करने और हर मंगलवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 8 Jan 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on

बेंगाबाद। बेंगाबाद सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्रीय नाई महासभा की एक बैठक हुई। महासभा के प्रखंड अध्यक्ष गणेश ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की। मौके पर 24 जनवरी को गिरिडीह शहर में देश रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा समाज में व्याप्त कुरितियों को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया और महासभा के सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाने पर बल दिया गया है। ताकि समाज में उत्पन्न किसी प्रकार की समस्या को सामाजिक स्तर पर हल किया जा सके। महासभा ने प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक सैलून बंद रखने और स्वजातीय को इस नियमों का पालन करने की भी अपील की गई है। मौके पर बास्की ठाकुर, दशरथ ठाकुर, राजेश कुमार ठाकुर, मंटु ठाकुर, पंचानंद ठाकुर, रंजीत कुमार, अशोक ठाकुर, दिनेश ठाकुर, महादेव ठाकुर, दिनेश ठाकुर, बिनोद हजाम, कामदेव ठाकुर, निरू ठाकुर, राजेश कुमार शर्मा, बसंत ठाकुर, कामदेव ठाकुर, शंभू ठाकुर, संजय ठाकुर, उमेश ठाकुर सहित कई अन्य लोगों ने भाग लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें