पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के विरोध में बंद रहा घोड़थम्बा बाजार
खोरीमहुआ में हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में सभी वर्ग के लोगों ने एकजुटता दिखाई। धनवार प्रखण्ड के घोडथम्बा बाजार को बंद रखा गया। बजंरग दल के अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में हिन्दू...

खोरीमहुआ। जम्मू के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या से जहां पूरा देश गुस्से में है वही शुक्रवार को खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत धनवार प्रखण्ड के घोडथम्बा में सभी वर्ग के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में घोड़थम्बा बाजार को बंद रखा है। वहीं दोपहर बाद बजंरग दल के प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों में विश्व हिंदू परिषद, अखंड हिन्दू एकता मंच के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी समर्थन देते हुए अपनी अपनी-दुकानों को बंद रखा और दोपहर बाद सभी समुदाय के लोग एक साथ होकर मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवादियों के खिलाफ़ आंदोलन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।