डेलिया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की अपील
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने शनिवार को डुमरी के एक होटल में अपना 58वां जन्मदिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने सांसद को बधाई दी और उपहार भेंट किए। सांसद ने केक काटकर कार्यकर्ताओं को खिलाया और कार्यक्रम के लिए...
डुमरी, प्रतिनिधि। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने शनिवार को डुमरी के एक होटल में कार्यकर्ताओ के साथ अपना 58वां जन्मदिन मनाया। डुमरी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने केक काटकर उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं को खिलाया। जबकि कार्यकर्ताओं ने सांसद को बूके व उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी व उनके दीर्घायु होने की कामना की। वहीं सांसद ने इस कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस दौरान जिप सदस्य प्रदीप मंडल, यशोदा देवी, दुर्योधन महतो, छक्कन महतो, निर्मल जायसवाल, सुरेन्द्र कुमार, दीपक श्रीवास्तव, पिन्टू कुमार, दिनेश महतो, दुलारचन्द महतो आजसू प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो, पिन्टू महतो, डुमरचंद महतो आदि उपस्थित थे। इस दौरान डुमरी मुखिया शोभा जायसवाल ने सांसद को एक पत्र देकर मधगोपाली पंचायत स्थित डेलिया डैम का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।