Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहMongia Power Organizes Mega Medical Camp in Giridih with Rotary Club Support

मोंगिया के मेगा मेडिकल कैंप में 500 लोगों की जांच

गिरिडीह में मोंगिया पावर प्राईवेट लिमिटेड और मोंगिया स्टील तथा रोटरी क्लब ने मिलकर एक मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। इसमें लगभग 500 लोगों की जांच की गई और कई डॉक्टरों ने निःशुल्क परामर्श दिया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 25 Nov 2024 01:23 AM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। मोंगिया पावर प्राईवेट लिमिटेड चतरो मे मोंगिया स्टील एवं रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें गिरिडीह शहर के चिकित्सकों ने योगदान दिया। लगभग 500 लोगों की जांच कैंप में की गई। कैम्प में डॉ एस के डोकनिया, डॉ एसबी चौधरी, डॉ विकास माथुर, डॉ राहुल कुमार, डॉ आर आर केडिया, डॉ निखिल कुमार, डॉ खुशबू गर्ग, डॉ विकास लाल, डॉ के एच अंसारी ने लोगों के विभिन्न प्रकार की शारीरिक जांच की। मौके पर डॉक्टरों ने कहा कि इस प्रकार का कैम्प ग्रामीण इलाकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे कैम्प में मरीजो को एक ही जगह में कई प्रकार के डॉक्टर से परामर्श मिल जाती है, जो गरीब तबको के लिए एक बड़ी उपल्बधी के रुप में देखा जा सकता है। मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमेन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि कॉफी दिनों से गांव वाले इस प्रकार के कैम्प के बारे में जरुरत महसूस कर रहे थे। इस इलाके मे बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग रहते है और यह बहुत ही बड़ा क्षेत्र है जिसमें मेडिकल कैम्प लगवाना बहुत ही आवश्यक था। जिसे देखते हुए मेगा मेडिकल कैम्प लगवाने का फैसला किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला ने बताया कि मोंगिया पावर प्राईवेट लिमिटेड में इस कैम्प के माध्यम से करीब 500 लोगों की जांच की गई और डॉक्टरो द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में मोंगिया स्टील के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया, रोटरी गिरिडीह के अभिषेक जैन, अमित गुप्ता, शिव प्रकाश बगड़िया, प्रमोद अग्रवाल, राजेंद्र बगड़िया, प्रशांत बगडिया, अमित अग्रवाल, विकास बगड़िया, सारंग केडिया, संजय शर्मा, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, अजय जैन, रोहित जैन, तरणजीत सिंह, रिप्सी जैन, मोना चूड़ीवाला एवं मोंगिया स्टील के कई पदाधीकारीगण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें