नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप, मामला थाना पहुंचा
बिरनी में मोबाइल रिपेरिंग की दुकान चलाने वाले सदानन्द वर्णवाल ने नौकरी दिलाने के नाम पर 15,000 रुपए ठगने का आरोप लगाया है। रविन्द्र पांडेय ने 11,000 रुपए ट्रांसफर करने और 4,000 रुपए नगद लेने के बाद...
बिरनी। मोबाइल रिपेरिंग का दुकान चलाने वाले सदानन्द वर्णवाल ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ठगी करने का आरोप लगाते हुए बिरनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लाई है। जानकारी देते हुए सदानन्द वर्णवाल ने बताया कि उसने एमए की पढ़ाई किया है नौकरी नहीं मिलने पर उन्होंने अपने घर- परिवार चलाने के लिए मोबाइल रिपेरिंग का दुकान चलाने लगे। जनवरी 2024 में उनके दुकान पर रविन्द्र पांडेय जो सरिया के ठाकुरबाड़ी निवासी है आया और कहने लगा इतना पढ़ाई करने के बाद मोबाइल दुकान चला रहे हो शर्म नहीं आता है। जिसपर सदानन्द वर्णवाल ने कहा क्या करें नौकरी नहीं मिली तो कुछ तो करना पड़ेगा नहीं तो घर-परिवार कैसे चलेगा। तो रविन्द्र पांडेय ने कहा मैं एनसीएईआरबी में नौकरी करता हूँ अच्छी सैलरी मिलती है उसमें लगवा दूंगा 15 हजार रुपए लगेंगे कुछ प्रोसेस होता है उसमें लगेगा। जिसके बाद सदानन्द ने 11 हजार रुपए रविन्द्र पांडेय के खाते में भेज दिया और चार हजार रुपए नगद दे दिया। उन्होंने कहा था एक सप्ताह के अंदर ज्वाइनिंग हो जाएगी नहीं होगी तो उसकी सारी जिम्मेदारी मेरी होगी पैसे भी वापस कर देंगे। जनवरी से नवम्बर आ गया परन्तु न नौकरी लगी न ही उसने पैसा वापस किया । कई बार उससे पैसा मंगा तो वह सिर्फ तारीख दे रहा था उसके जानकारों को भी शिकायत किया परन्तु वह सिर्फ तारीख दे रहा था । जब उसे आखिरी तारीख पर कहा पैसा दीजिएगा या थाना में आवेदन दे दें तो उन्होंने कहा मैं पत्रकार हूँ जाव जहां शिकायत करना है कर दो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। जिसके बाद बाध्य होकर मैंने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहा हूँ।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : इस सम्बंध में थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा रविन्द्र पांडेय को पूछताछ के लिए बुलाया गया था परन्तु वह नहीं आया । फिलहाल मामले की जांच किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।