Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMobile Medical Van Services Failing to Reach Remote Villages in Bengabad

बेंगाबाद : गांव के लोगों को मोबाइल मेडिकल वैन से नहीं मिल रही है चिकित्सा की सुविधा

बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों में मोबाइल मेडिकल वैन नहीं पहुंच रही है, जिससे ग्रामीण चिकित्सा सुविधा से वंचित हैं। विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने मेडिकल वैन को रवाना किया था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 21 April 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
बेंगाबाद : गांव के लोगों को मोबाइल मेडिकल वैन से नहीं मिल रही है चिकित्सा की सुविधा

बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों में मोबाइल मेडिकल वैन नहीं पहुंच रही है। फलस्वरूप चिकित्सा सुविधा से ग्रामीण महरूम हैं। बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के सुदूर वर्ती गांव के ग्रामीणों को मोबाइल मेकिकल वैन के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना इसका मुख्य लक्ष्य था। इस लक्ष्य को मुकाम तक पहुंचाने के लिए गांडेय के झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने 09 अप्रैल को बेंगाबाद प्रखंड परिसर मे हरि झंडी दिखाकर मेडिकल वैनों को क्षेत्र के लिए रवाना कराई थी, लेकिन वैन रवाना होने के बाद से वैन किस क्षेत्र मे लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। गांव के लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है। प्रखंड क्षेत्र के बदवारा पंचायत चकाई बिहार के सीमा पर स्थित है। इस पंचायत के शत प्रतिशत गांव बॉर्डर ऐरिया पर है। इन जगहों पर चिकित्सा सुविधा के लिए कोई अस्पताल भी नही है। क्रमशः गोलगो, चितमाडीह, गेनरो, भलकुदर सहित कई अन्य पंचायत शामिल है। इन पंचायतों के अधीन गांवों मे एक दिन भी मेडिकल वेन नहीं पहुंची है। इस सिलसिले मे बदवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रघुनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि पंचायत के पोषक गांवों में मेडिकल वैन एक दिन भी नही आई है। इलाज और दवा उपलब्ध की बातें तो दुर की है। गांव के लोग वैन को आंख से देखा तक नहीं है।

सिडयूल के अधार पर गांव तक पहुंच रही मेडिकल वैन: बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि मोबाइल मेडिकल वैन निर्धारित सिडयूल के अधार पर गांव पहुंच रही है, और लोगों के चिकित्सा सुविधा दिया जारहा है। कहा कि सोमवर को मेडिकल वैन बड़कीटांड पंचायत के भागावन बेंगाबाद पंचायत के मीनसिंहडीह पंचायत भवन मे वैन लगाकर मरीजों का इलाज किया गया है । इधर बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा महेश गुप्ता ने कहा कि मेडिकल वैन फिल्ड जा रहा है या नहीं इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। कहा कि उद्घाटन के बाद से वेन कहां है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के दो जिम्मेवार लोगों के अलग अलग ब़यान से मैडिकल वेन के कार्यों को सहजता से अनुमान लगाया जा सकता है।

गांव गांव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था लक्ष्य : मोबाइल मेडिकल वैन उद्धघाटन समारोह के मौके पर गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा था कि मेडिकल वेन के माध्यम से गांव गांव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना मुख्य लक्ष्य। इसके लिए हंस फाउंडेशन मेडिकल वैन उपलब्ध कराया है, लेकिन लोगों को इसकी सुविधा नही मिलने की बात ग्रामीण बता रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें