सरिया कॉलेज के छात्र का बीएसएफ में हुआ चयन
सरिया कॉलेज के राजनीति विज्ञान सेमेस्टर 4 के छात्र मिथुन कुमार का बीएसएफ में चयन हुआ है। शुक्रवार रात अंतिम मेरिट लिस्ट में उनका नाम आया। मिथुन ने बताया कि राष्ट्र की सेवा करना उनका लक्ष्य है। इस...
सरिया, प्रतिनिधि। सरिया कॉलेज के राजनीति विज्ञान सेमेस्टर 4 के छात्र मिथुन कुमार पिता महेश साव का चयन बीएसएफ में होने पर शनिवार को उन्हें कॉलेज में सम्मानित किया गया। शुक्रवार देर रात चयन की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की गई जिसमें मिथुन का नाम शामिल है। चयनित छात्र सरिया के चौधरीडीह का निवासी है। इस संबंध में मिथुन कुमार ने कहा की शुरू से राष्ट्र की सेवा करना हमारा लक्ष्य है और मैं निरंतर इसके लिए तैयारी कर रहा था। बीएसएफ में चयन होने पर सरिया कॉलेज के शिक्षकों एवं मिथुन के मित्रों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देनेवालों में प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, प्रो अरुण कुमार, प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो आर के मिश्रा, डॉ आशीष कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, रानी कुमारी, पम्मी कुमारी, अजीत यादव व आशीष मोदी आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।