पारसनाथ स्टेशन से नाबालिक लड़की बरामद
डुमरी के निमियाघाट थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिक लड़की को सोमवार को पारसनाथ स्टेशन से बरामद किया गया। लड़की की माँ ने 6 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर भगाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने...
डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र से गुमशुदा एक नाबालिक लड़की को निमियाघाट पुलिस ने सोमवार को पारसनाथ स्टेशन से बरामद किया है। पुलिस बरामद नाबालिक को 164 का बयान करवाने के लिए न्यायालय ले गई है। बताया जाता है की उक्त मामले में नाबालिक की मां ने थाना में 6 नवंबर को आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने आरोप लगायी थी। नाबालिक की मां के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नाबालिक की खोज में जुट गई थी। बताया जाता है की नाबालिक किशोरी अपने घर से निकल कर धनबाद स्टेशन चली गई थी और वहां से एक पहचान वाली महिला के साथ राजस्थान चली गई। पुलिस जब नाबालिका की खोजबीन में जुटी तो पता चला कि वे राजस्थान चली गयी है। आज जब वो राजस्थान से पारसनाथ स्टेशन पहुंची तो पुलिस ने उसे 164 का बयान करवाने न्यायालय भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।