मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया
धनवार के पुनित राय स्टेडियम में रविवार को लगभग दस किलोमीटर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खोरीमहुआ एसडीपीओ और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए,...
राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के पुनित राय स्टेडियम में रविवार को स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक लगभग दस किलोमीटर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । मैराथन दौड़ का आयोजन धनवार प्रखंड क्षेत्र के पाण्डेयडीह पंचायत के रूपुटोला निवासी असिस्टेंट कमानडेंट वैधनाथ शंकर ने किया। मैराथन दौड़ में प्रखंड क्षेत्र के बाजार सहित कई ग्राम के सभी उम्र के प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मैडल, ट्रॉफी के साथ साथ नकद पुरस्कार दिया गया। इस क्रम में पवन सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच हज़ार एक सौ रूपये, दीपक कुमार को द्वितीय पुरस्कार तीन हज़ार एक सौ रूपये एवं शैलेश राम को तृतीय पुरस्कार के रूप में दो हज़ार एक सौ रूपये दिया गया। वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मैराथन दौड़ में बांधी पंचायत निवासी जय दास को टॉप टेन में आने पर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जय सबसे कम उम्र 14 वर्ष का प्रतिभागी के रूप में सामने आया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस बाबत खोरीमहुआ एसड़ीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस तरह का आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो में होसला जागृत होती है। कहा की प्रतिभावनाओ की कमी नहीं है सिर्फ बच्चो के प्रति जागरूक करने की जरुरत है।
मौके पर उपस्थित धनवार नगर पंचायत के नगर प्रबंधक रंजन पाण्डेय ने कहा कि धनवार वासियो के लिए यह बहुत ही सुखद बात है कि उन्हें पुनित राय स्टेडियम जैसा 600 मीटर वाला ग्राउंड मिला है। सभी को ग्रुप बनाकर तैयारी करनी चाहिए ताकि वे अपने आप को उच्चतम शिखर तक पहुंचा सकें। इस बाबत मिनी मैराथन के आयोजक शंकर ने कहा कि मैं इसी प्रखंड से हूं। इस क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है उसे उभारने के लिए मैंने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है। विजेता को आर्थिक सहयोग के बाबत कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा है परन्तु आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं है जिसके कारण नवयुवक इस प्रकार के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उचित सामग्री को नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए आर्थिक सहयोग की व्यवस्था की गई है। इस दौड़ में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, लायंस क्लब समेत कई विभाग शामिल कर्मी एवं अन्य प्रतिभागी शामिल थे। मौके पर श्यामाकांत राय, राजेंद्र राय, अनिल चौधरी, अशोक वर्मा, अनिल अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, अजीत निषाद, सखी शरण चौधरी, बबन चौधरी, बिनु निषाद, मनोज निषाद, बिजय निषाद समेत कई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।