Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMini Gun Factory Uncovered in Jamua Local Residents Stunned

गन फैक्ट्री के उदभेदन से जमुआवासी स्तब्ध

शनिवार रात जमुआ थाना से तीन किलोमीटर दूर चपरयामो गांव में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि जमुआ शांत प्रखंड है, लेकिन एक अंतरराज्यीय गिरोह ने अवैध रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 25 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
गन फैक्ट्री के उदभेदन से जमुआवासी स्तब्ध

जमुआ, प्रतिनिधि। शनिवार रात जमुआ थाना से लगभग तीन किलोमीटर दूर चपरयामो गांव में पुलिस द्वारा एक मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किए जाने से स्थानीय नागरिक स्तब्ध हैं। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि जमुआ की गिनती अपेक्षाकृत शांत प्रखंडों में की जाती है। बावजूद इसके एक अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा अवैध रूप से फैक्ट्री लगाकर पिस्टल का निर्माण करना लोगों को हैरत में डाल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवत: फैक्ट्री में पिस्टल बनाकर तीन राज्यों में खपाने वाले धंधेबाजों ने जमुआ की शांति का नायजाज फायदा उठाया है। स्थानीय नागरिक जमुआ पुलिस से ऐसे आपराधिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं। गौरतलब है कि जमुआ से बिल्कुल सटे चपरयामो निवासी मो. दयउद्दीन ने बिहार के मुंगेर के रहने वाले हथियार बनानेवाले कारीगरों से हाथ मिलाकर अपने ही घर में पिस्टल बनाने का कारखाना लगा रखा था। झारखंड और बंगाल के बड़े पुलिस अधिकारियों की पहल पर जमुआ पुलिस ने दयउद्दीन के घर से अर्द्ध निर्मित पिस्टलों के साथ साथ बड़ी मात्रा में भारी मशीन और जेनरेटर भी जप्त किया है। जाहिर है कि यहां बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। बहरहाल, गेंद अब जमुआ पुलिस के पाले में है। देखना यह है दिलचस्प होगा कि पुलिस हथियारों के निर्माण और बिक्री से जुड़े अन्य अपराधियों समेत इनके पूरे नेटवर्क को कब ध्वस्त करती है। हालांकि जमुआ पुलिस का कहना था कि सभी अपराधि गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इस धंधे में और कौन कौन जुड़े हुए हैं, पुलिस इस दिशा में अनुसंधान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें