डीलरों को समय पर राशन वितरण करने का निर्देश
देवरी में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमल सिंह की अध्यक्षता में पीडीएस संचालकों की बैठक हुई। सभी पीडीएस दुकानदारों को समय पर राशन वितरण का निर्देश दिया गया। दुकानों का प्रोफ़ाइल तैयार करने, लाभुक समिति और...
देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड कार्यालय के समक्ष गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमल सिंह की अगुवाई में पीडीएस संचालकों की बैठक की गई। प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों को प्रत्येक माह में ससमय राशन वितरण का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित डीलरों को अपने दुकानों का प्रोफ़ाइल तैयार करने, लाभुक समिति, निगरानी समिति को सूचीबद्ध कर दुकान के सामने बोर्ड लगवाने का भी निर्देश दिया गया। राशन कार्डधारियों का हो रहे केवाईसी कार्य की समीक्षा की गई। मौके पर किशोर राम दास, चंद्रशेखर दास, रामेश्वर राम, रामबिलास राय, पियारी अंसारी, राकेश हाजरा, धपरू हाजरा आदि लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।