मुखिया संघ की बैठक में ज्वलंत समस्याओं के निदान की मांग
डुमरी प्रखंड के मुखिया संघ की बैठक इसरी बाजार में हुई। अध्यक्ष जगदीश महतो के नेतृत्व में संघ ने बीडीओ से 15 दिनों में पंचायत समस्याओं के समाधान की मांग की। आवास लाभुकों की किस्त जल्द भेजने और चापाकलों...

डुमरी, प्रतिनिधि। मुखिया संघ डुमरी प्रखंड इकाई की एक बैठक मंगलवार को इसरी बाजार उतरी पंचायत सचिवालय में संघ के अध्यक्ष जगदीश महतो की अध्यक्षता में हुई। संचालन सुबोध यादव ने किया। बैठक में संघ द्वारा पांच सदस्यीय टीम गठित कर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपकर पंचायत की ज्वलंत समस्याओं को 15 दिनों के अंदर निदान करने की मांग की गई। वहीं संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जिन जिन लाभुकों का अबुआ आवास स्वीकृत हो चुका है, उन सभी लाभुकों को प्रथम किस्त अविलम्ब भेजा जाये। पीएम आवास और अबुआ आवास में पंचायत द्वारा जिओ टेग किये जाने पर प्रखंड द्वारा एक्सेप्ट किया जाये, प्रधानमंत्री आवास एवं अबुआ आवास में पंचायत सचिवों और मुखियाओं का संयुक्त हस्ताक्षर के बाद ही भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। प्रखंड के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कर्मचारी पंचायत सचिवालय से ही कार्य करना सुनिश्चित करें एवं उपस्थिति बनावें। साथ ही गर्मी को देखते हुए सभी पंचायत में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराई जाये। कहा कि एक पखवाड़ा पूर्व नल जल योजना की एक बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में की गई थी लेकिन आजतक उसपर कोई पहल नहीं हुई जिस कारण ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संघ के कोषाध्यक्ष नूरउद्दीन अंसारी ने बीडीओ से यह मांग की कि प्रत्येक माह सभी विभाग के अधिकारी के साथ बैठक कर समस्या का निष्पादन किया जाये। बैठक में मुखिया रीना कुमारी, रेखा महतो, रूपानी देवी, कमलापति मंडल, ईश्वर हेंब्रम, इतवारी हेंब्रम, अमीना खातुन, अब्दुल क्यूम, जागेश्वर यादव सहित कई मुखिया उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।