Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMeeting Addressing Water and Electricity Issues in Khori Mahua

बिजली-पानी की समस्या से निजात के लिए एसडीएम ने की बैठक

खोरीमहुआ क्षेत्र में एसडीएम अनिमेश रंजन की अध्यक्षता में पेयजल और बिजली की समस्याओं पर बैठक हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि खराब चापानल को एक सप्ताह में ठीक किया जाए और पानी की किल्लत वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 10 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
बिजली-पानी की समस्या से निजात के लिए एसडीएम ने की बैठक

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र में पेयजल तथा बिजली की समस्या के निदान के लिए एसडीएम खोरीमहुआ अनिमेश रंजन के नेतृत्व में अनुमण्डल क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, पेयजल तथा बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। शुक्रवार को हुई बैठक में बिजली तथा पानी की सुविधा को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीएम अनिमेश रंजन ने बताया कि बिजली तथा पेयजल से सम्बंधित मामले को लेकर बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कहा गया है कि क्षेत्र में जितने भी खराब चापानल हैं उसे एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त किया जाए। साथ ही जहां पानी की किल्लत है या कोई सुविधा नहीं है वहां अविलम्ब चापानल लगवाएं जाएं।

इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कोदवारी के भलवाई ग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक भी चापानल नहीं होने की सूचना है और लोग गड्ढे का पानी पीने को मजबर हैं। वहां अविलम्ब चापानल मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बताया कि बिजली की समस्या के कारण शहरी क्षेत्र में समय पर पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके लिए निर्देश दिया गया है कि जहां ट्रांसफार्मर जल गया है या कोई फॉल्ट की समस्या है उसे दुरुस्त किया जाये। साथ ही बिजली तथा पेयजल विभाग के कर्मियों को अनुमण्डल क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया गया है ताकि समस्या तुरंत दूर किया जा सके। साथ ही कहा कि अनुमण्डल क्षेत्र के सभी प्रखण्डों में एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है ताकि लोग पेयजल तथा बिजली की समस्या की शिकायत दर्ज करा सके जिसके लिए प्रखण्ड से नम्बर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि सम्बंधित समस्या को दूर करने के लिए अविलम्ब पहल की जा सके। इस दौरान अनुमण्डल क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, जेई तथा कई कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें