Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMatric and Inter Exams Scheduled from February 11 2025 in Giridih

95 केंद्रों पर मैट्रिक व 66 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा

गिरिडीह में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से होगी। मैट्रिक के लिए 95 और इंटर के लिए 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लगभग 52 हजार मैट्रिक और 37 हजार इंटर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 22 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on

गिरिडीह, प्रतिनिधि। मैट्रिक व इंटर 2025 की परीक्षा 11 फरवरी से होगी। 95 केंद्रों पर मैट्रिक और 66 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी। मैट्रिक में लगभग 52 हजार और इंटर की परीक्षा में लगभग 37 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा केद्र तथा मूल्यांकन केंद्र के चयन को लेकर शनिवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई। जिसमें डीडीसी स्मृता कुमारी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, डीएसई मुकुल राज, झामाशिसं के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद समेत डुमरी, जमुआ, धनवार, गांडेय व गिरिडीह विधायक के प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक में मैट्रिक के लिए 95 और इंटर के लिए 66 परीक्षा केंद्र के चयन का प्रस्ताव तैयार किया गया। बताया गया कि परीक्षा के लिए चयनित केंद्रों के प्रस्ताव को जैक रांची भेजा जाएगा। बता दें कि 2024 मैट्रिक की परीक्षा के लिए 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। साल 2024 में मैट्रिक परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 37 हजार थी। वहीं इंटर के लिए 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 26 हजार थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें