Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMassive Mustard Oil Theft Worth 4 5 Lakhs from RK Traders Warehouse

गोदाम से पांच लाख के सरसों तेल की चोरी

गिरिडीह के बड़ा चौक टुंडी रोड स्थित आरके ट्रेडर्स के गोदाम से लगभग साढ़े चार लाख का सरसों तेल चोरी हुआ है। यह चोरी शनिवार-रविवार की रात हुई। गोदाम का ताला तोड़कर 150 टीना और 100 कार्टून सरसों तेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 10 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
गोदाम से पांच लाख के सरसों तेल की चोरी

गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक टुंडी रोड स्थित आरके ट्रेडर्स के गोदाम से लगभग साढ़े चार पांच लाख के सरसों तेल की चोरी हो गई है। चोरी की यह वारदात शनिवार-रविवार रात की है। रविवार की सुबह गोदाम से सरसों तेल का टीना एवं कार्टून चोरी होने की जानकारी आरके ट्रेडर्स के मालिक राम किशुन राम को हुई। इसके बाद इसकी जानकारी नगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के निर्देश पर पुअनि गोबिंद साव समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की और कई सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला। पुलिस को फुटेज में एक संदिग्ध पिकअप वैन दिखी है जो काफी तेज गति से जाते दिखी है। पुलिस को संदेह है कि संभवत: उसी पिकअप वैन से सरसों तेल को चोरी कर ले जाया गया है। बताया जाता है कि गोदाम का ताला तोड़कर इस चोरी की वारदात को अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। गोदाम से 150 टीना एवं 100 कार्टून सरसों तेल की चोरी हुई है। कार्टून में एक-एक किलोग्राम का पाउच था। वहीं एक कार्टून में 16 पाउच सरसों तेल था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें