कपड़ा दुकान और जेनरल स्टोर में लगी आग, लाखों की संपत्ति बर्बाद
बेंगाबाद के केंदुगढ़हा गांव में अनुराधा फैशन एवं जेनरल स्टोर में गुरूवार रात भीषण आग लगी। इस घटना में 75 हजार नगद और लगभग 8 लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। दुकान संचालक भीम कुमार को सुबह आग के...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मोतीलेदा पंचायत के केंदुगढ़हा गांव के अनुराधा फैशन एवं जेनरल स्टोर में गुरूवार रात भीषण आग लग गयी। अगलगी की घटना से 75 हजार नगदी सहित लगभग आठ लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। दुकान संचालक भीम कुमार को सुबह में इस घटना की जानकारी हुई। आग पर नियंत्रण के लिए दुकान संचालक ने अग्निशामक दल को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा। तब गांववालों के सहयोग से दुकान में लगी आग को बुझाया गया। इस बीच दूकान के लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी। आग कैसे और कब लगी दुकान संचालक को इस बात की जानकारी नहीं है। बताया कि शुक्रवार अहले सुबह कार्तिक स्नान करने तालाब जा रहे श्रद्धालुओं को दुकान में लगी आग पर नजर पड़ा। हल्ला होने पर गांव व दुकान संचालक को इस घटना की जानकारी हुई। भुक्तभोगी ने इस सिलसिले में बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इसकी सूचना दी है। सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की गई। भुक्तभोगी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि केंदुआगढहा गांव में अनुराधा फैशन के अलावा किराना जेनरल स्टोर, कम्प्यूटर सिस्टम, मनिहारी आदि का एक साथ दुकान संचालित किया जाता था। घटना की रात साढे नौ बजे दुकान बंद कर बगल घर में खाना खाकर सो गया था। इस बीच दुकान में आग लग गयी। उन्हें शुक्रवार सुबह चार बजे घटना की जानकारी हुई। इस बीच सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।