Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMassive Fire Breaks Out at New Tand Cemetery in Bengabad

नईटांड़ कब्रिस्तान में लगी आग, दमकल पहुंचा

बेंगाबाद के नईटांड़ कब्रिस्तान में शनिवार को भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर नियंत्रण पाया, जबकि अग्निशामक दल भी मौके पर पहुंच गया। आग लगने का कारण किसी राहगीर द्वारा झाड़ी में फेंकी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 23 Feb 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
नईटांड़ कब्रिस्तान में लगी आग, दमकल पहुंचा

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। हरिला पंचायत के नईटांड़ कब्रिस्तान में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गयी। कब्रिस्तान में आगजनी की घटना से झाड़ी और पेड़-पौधा धू धूकर जलने लगे। हल्ला होने पर स्थानीय लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पानी मारकर और झाड़ी हटाकर काफी हद तक आग पर नियंत्रण कर लिया। इस बीच गिरिडीह शहर से अग्निशामक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गई और अग्निशामक दस्ता की टीम द्वारा पूरी तरह से आग पर नियंत्रण कर लिया गया। आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन किसी राहगीर द्वारा बीड़ी या सिगरेट पीकर झाड़ी में फेंक देने से कब्रिस्तान में आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। नईटांड़ का कब्रिस्तान बेंगाबाद चतरो मुख्य सड़क के बगल में स्थित है। कब्रिस्तान का क्षेत्रफल काफी बड़ा है। कब्रिस्तान परिसर पेड़ पौधों और झाड़ियों से भरा पड़ा है। शनिवार दोपहर कब्रिस्तान में लगी झाड़ी में अचानक आग भभक उठी थी। हालांकि आगजनी की घटना से बहुत अधिक वनस्पतियों का नुकसान नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें