सम्मेदशिखर-पारसनाथ में दर्शनार्थियों का उमड़ा महाकुंभ
पीरटांड़ में मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम। पारसनाथ पर्वत पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। उत्तरवाहिनी नदी बराकर में स्नान और पिकनिक मनाने के लिए भी लोग जुटे। मेला...
पीरटांड़। झारखण्ड बिहार की सबसे ऊंची चोटी व लोकआस्था का केंद्र सम्मेदशिखर-पारसनाथ दर्शनार्थियों का महाकुंभ उमड़ पड़ा। मकर संक्रांति पर लाखों की संख्या में दर्शनार्थियों ने पारसनाथ पहाड़ का दर्शन वंदन किया। इस मकर संक्रांति में पारसनाथ में रिकार्ड तोड़ भीड़ जुटी थी। वहीं उत्तरवाहिनी नदी बराकर में स्नान ध्यान व पिकनिक मनाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। बताया जाता है कि झारखंड की धरोहर पारसनाथ में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की गजब की आस्था उमड़ रही है। मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को झारखंड-बिहार समेत आस पास के राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान हुआ। मानों पारसनाथ आस्था का महाकुंभ उतर गया है। बुधवार सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं के कदमताल से पहाड़ के रास्ते गुलजार हो रहा था। पर्यटकों का पारसनाथ आने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। भारी संख्या में आम आवाम श्रद्धालुओं ने पैदल पारसनाथ की चढ़ाई पूरी कर विभिन्न टोंक व मंदिरों का दर्शन वंदन किया। पर्यटकों की चहलकदमी से मधुबन मेला मैदान से लेकर पहाड़ की चोटी तक दिनभर गुलजार रहा। भीड़ की वजह से मधुबन मुख्य मार्ग दिन भर रेंगता रहा। पहाड़ तलहटी से मेला मैदान दर्शनार्थियों से खचाखच भरा नजर आ रहा था। मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ की पार्किंग स्थल से लेकर पांच किलोमीटर दूर तक मधुबन मोड़ तक सड़क किनारे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने पहाड़ वंदना के साथ साथ मेला का भी लुफ्त उठाया। आयोजित मेला में झूले तारामाची, जादूगर बच्चों के मनोरंजन के साधन के अलावा चाट चाउमीन की दुकानों में भीड़ देखी गई।
मकर संक्रांति मेला समिति दिन भर मुस्तैद रही
मेला में लाखों की भीड़ नियंत्रण के लिए मेला समिति के कार्यकर्ताओं ने खूब पसीना बहाया। समिति द्वारा चारपहिया वाहन से लेकर दोपहिया वाहन के लिए अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। मेला समिति कार्यालय से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम पर्यावरण संरक्षण, क्षेत्र की पवित्रता तथा भीड़ नियंत्रण के किए लगातार अपील की जाती रही। समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से लेकर शाम तक मुस्तैद रहे। समिति कार्यालय से खोया पाया की जानकारी भी साझा की गई।
पुलिस-प्रशासन भी एलर्ट रहा
मधुबन में भव्य मेला व विशाल जनसमूह को देखते हुए मधुबन पुलिस दिनभर सतर्क थी। विधि व्यवस्था व सुरक्षा के लिहाज से मधुबन मुख्य मार्ग में जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कल्याण निकेतन के सीआरपीएफ के जवान तो मुख्य बैरियर से लेकर पहाड़ की तराई तक जिला बल के जवान तैनात थे। पहाड़ की तलहटी पर पारसनाथ जाने वाले की जांच पड़ताल की गई।
संस्थाओं ने किया प्रसाद का वितरण
मकर संक्रांति पर पारसनाथ पर्वत की यात्रा में आनेवाले श्रद्धालुओं को संस्थाओं द्वारा गुड़ चूड़ा प्रसाद स्वरूप दिया गया। जैन श्वेताम्बर सोसाइटी तथा गुणायतन द्वारा स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को गुड़ चूड़ा दिया गया। वहीं गिरिडीह पीरटांड़ को रेखांकित करनेवाली उत्तरवाहिनी नदी बराकर में भी खूब श्रद्धालुओं का जुटान हुआ। मकर संक्रांति पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी नदी बराकर में स्नान ध्यान कर पुण्यार्जन किया। बराकर नदी के तट पर लोगों ने पिकनिक का भी लुफ्त उठाया। लोकभाषा मे खिचड़ी त्योहार में लोगों ने बराकर नदी के किनारे खिचड़ी बनाकर व खाकर खिचड़ी पर्व मनाया। बराकर धाम में पूजा अर्चना करनेवालों की कतार लगी रही। इधर, बराकर नदी के किनारे चंपानगर में आयोजित देशज मेला आकर्षण का केंद्र बना रहा। क्षेत्र के लोगों ने चंपानगर मेला में भी जमकर आनंद उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।