चैत्र नवरात्रि के समापन पर भंडारा का आयोजन
गिरिडीह में चैत्र नवरात्र के समापन के बाद दुर्गा मंडपों में भंडारे का आयोजन किया गया। बरगंडा स्थित चैती दुर्गा पूजा समिति ने मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण...
गिरिडीह। चैत्र नवरात्र के समापन के बाद दुर्गा मंडपों में भंडारा का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी को लेकर मंगलवार को शहर के बरगंडा स्थित चैती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में काफी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वार्ड पार्षद रंजीत यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह यहां भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अमीर-गरीब का भेदभाव भूलाकर हज़ारों भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं। बताया कि दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह भण्डारा देर शाम तक चला। मौके पर प्रवीण कुमार, वार्ड पार्षद रंजीत यादव, आशीष गुप्ता, रितेश गुप्ता, विक्की शाह, आतिश गुप्ता, रवि कुमार साहू, मुन्ना साव, विनय साहू, रामानंद साहू, कयूम खान समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।