पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति की तैयारी पूरी
पीरटांड़ में मकर संक्रांति पर पारसनाथ में तीन दिवसीय महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। झारखंड और आसपास के राज्यों से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की उम्मीद है। मेला समिति ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं, लेकिन...
पीरटांड़। मकर संक्रांति पर पारसनाथ में सजेगा आस्था का महाकुंभ। आयोजित तीन दिवसीय मकर संक्रांति मेला पर झारखंड के अलावा आसपास के राज्यों से पर्यटकों की जुटने की उम्मीद है। आयोजित समारोह को लेकर पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति की तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि भव्य मेला आयोजन के बावजूद प्रशासन सुस्त है। बताया जाता है कि मकर संक्रांति के अवसर पर पारसनाथ में भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। पौराणिक परंपरा अनुसार प्रत्येक साल मकर संक्रांति पर झारखंड राज्य के अलावा आसपास के राज्यों के श्रद्धालुओं का पारसनाथ में जुटान होता है। भारी संख्या में श्रद्धालु पारसनाथ पर्वत का दर्शन वंदन करते हैं। पारसनाथ बढ़ती भीड़भाड़ के नियंत्रण के लिए स्थानीय युवाओं की टोली पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति समारोह का संचालन करती है। समिति के द्वारा मधुबन में तीन दिवसीय 13, 14 व 15 जनवरी को भव्य मेला का भी आयोजन किया जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को विधिवत मेला का उदघाटन किया जायेगा।
सजधज कर तैयार है मेला स्थल
पारसनाथ मकर संक्रांति को लेकर मेला स्थल सज धजकर तैयार हो गया है। मेला मैदान में आकर्षक झूले तारामाची व बच्चों के लिए तरह तरह के छोटे बड़े झूले लगाए गए। मेला में मिठाई खिलौने व चाट पकौड़े की दुकान सजने लगी है। झूले व रंगबिरंगे खिलौने अभी से ही पर्यटकों को लुभा रहा है।
मेला समिति ने मोर्चा संभाला
सफल मेला आयोजन को लेकर पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति कमर कस ली है। समिति द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देकर तैयार कर दिया गया है। पदाधिकारियों द्वारा लगातार बैठक कर सदस्यों का कर्तव्यबोध कराया जा रहा है। समिति द्वारा पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पेयजल की व्यवस्था, ठंड से बचने के लिए अलाव के अलावा ध्वनिविस्तारक यंत्र के माध्यम से लगातार गाइडलाइन व प्रचार प्रसार किया जायेगा। क्षेत्र की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा मांस मदिरा की बिक्री व सेवन पर पूर्णतः रोक लगाई गई है।
मेला को लेकर प्रशासन सुस्त
मकर संक्रांति पर पारसनाथ में भीड़भाड़ नियंत्रण व व्यवस्था के नाम पर प्रशासन सुस्त है। गत वर्ष मेला के सफल संचालन व विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सतर्क थी। प्रशासन द्वारा बैठक कर कार्य योजना तैयार किया गया था। सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था पर इस वर्ष प्रशासन द्वारा अबतक कोई पहल नहीं की गई है। मेला समिति द्वारा जिला प्रशासन से पेयजल की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था के अलावा एम्बुलेंस व सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति के संयोजक मनोज अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा मेला की पूरी तैयारी कर ली गई है। आयोजित मेला में पार्किंग के अलावा प्राथमिक सुविधा प्रदान की जायेगी। प्रशासन द्वारा अबतक कोई पहल नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।