फोरलेन निर्माण के चलते नेताजी चौक से भंडारीडीह तक हर रोज जाम
गिरिडीह में कल्याणडीह पचंबा से आम्बेडकर चौक तक फोरलेन निर्माण के चलते हर दिन लंबा जाम लग रहा है। भंडारीडीह से नेताजी चौक तक जाम के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य दिन के बजाय रात में...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। कल्याणडीह पचंबा से आम्बेडकर चौक तक फोरलेन निर्माण के बाद शहर की सूरत बदलनेवाली है। फिलहाल इसके निर्माण का कार्य भंडारीडीह मवेशी अस्पताल तक पहुंच चुका है। इसके चलते भंडारीडीह सहित नेताजी चौक तक हर दिन लंबा जाम लग रहा है। मंगलवार को लगे लंबा जाम से बिलबिलानेवाली स्थिति रही। छोटे-बड़े सभी वाहन जाम में फंसे रहे। जाम में फंसे लोग भीषण गर्मी से जहां पसीने से तर-बतर होते रहे, वहीं पैदल चलनेवाले को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जाम को और जंजाल बनाने में ई-रिक्शा की गलत ड्राइविंग भी लोगों को परेशान करती रही। हालांकि नेताजी चौक पर लगे ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में पुलिस का भी पसीना छूट गया।
लगभग 39 करोड़ की लागत से बन रही फोरलेन 5.07 किलोमीटर लंबी बनेगी। सड़क के बीचोबीच डिवाडर बनना है, जो निर्माण के साथ बन रहा है। कल्याणडीह से कालीकरण होकर सड़क भंडारीडीह तक पहुंच रही है। अब निर्माण कार्य आगे भी तेजी से चल रहा है। डिवाइडर के एक साइड तेजी से सड़क कालीकरण हो रहे हैं, तो दूसरे साइड से वाहनों को आने-जाने का रास्ता दिया गया है। ऐसे में वाहनों के गुजरने के लिए बेहद कम जगह बच रही है। इससे जाम लगता रहता है। ऊपर से निर्माण की सामग्री भी रास्ते पर रखी हुई है। विभाग द्वारा बिजली के नए पोल, तार व ट्रांसफार्मर को लगाया जा रहा है। इससे भी जाम की समस्या पैदा हो रही है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य दिन की बजाय यदि रात में होता तो ट्रैफिक जाम नहीं होता। शहर की लगभग सड़कें मंगलवार को जाम की जद में रही। झंडा मैदान रोड, बीटी फिल्ड जाने के मार्ग, कचहरी रोड, अम्बेदकर चौक, टावर चौक, बस स्टैंड रोड, चंदौरी रोड, स्टेशन रोड, कालीबाड़ी आदि सड़कों पर भी जाम का दृश्य पनपा रहा। इन सड़कों पर जाम लगने की वजह फूटकर दुकानें हैं। लोगों का कहना है कि फूटकर दुकानदार धीरे-धीरे सड़क पर आने लगे हैं। इससे सड़क की चौड़ाई कम हो रही है और जाम लग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।