Major Potholes in Giridih Cause Traffic Chaos and Accidents बरगंडा चौक पर बने गड्ढे में उलट रहे बाइक-टोटो, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMajor Potholes in Giridih Cause Traffic Chaos and Accidents

बरगंडा चौक पर बने गड्ढे में उलट रहे बाइक-टोटो

गिरिडीह के बरगंडा चौक के पास बड़े गड्ढे लोगों के लिए आवागमन में कठिनाई पैदा कर रहे हैं। हाल ही में हुई बारिश के बाद गड्ढे पानी से भर गए हैं। एक टेम्पो पलटने से एक व्यक्ति का पैर टूट गया। इस मार्ग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 2 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
बरगंडा चौक पर बने गड्ढे में उलट रहे बाइक-टोटो

गिरिडीह, प्रतिनिधि। बरगंडा चौक के पास बने बड़े बड़े गड्ढों ने लोगों के आवागमन को बेहद तकलीफदेह बना दिया है। गिरिडीह कॉलेज और प्रखंड कार्यालय जाने वाले इस मुख्य मार्ग में पिछले कई दिनों से विशाल गड्ढे बन गए हैं जिसमें दिन भर पानी जमा रहता है। हाल में हुई बारिश से गड्ढे पानी से ढंक गए थे और नहीं दिखाई दे रहे थे, इसी बीच एक टेम्पो यहां पलट गया था जिसमें एक व्यक्ति का पैर भी टूट गया था। बता दें कि प्रखंड कार्यालय और गिरिडीह कॉलेज जाने के लिए लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। बीएनएस डीएवी जाने का भी यह एक मार्ग है। साथ ही जामताड़ा, गांडेय आदि जगहों पर जाने के लिए कई बड़े-छोटे वाहन भी इधर से गुजरते हैं। संभव है कि उन वाहनों के गुजरने से ही यहां पर गड्ढे बने हों लेकिन लम्बे समय से इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सुबह सुबह छोटे छोटे बच्चों को लेकर लोग स्कूल आदि जाते हैं जिस दौरान गड्ढों में जमा पानी की छींटे भी कपड़ों को खराब कर दे रहा हैं। मंगलवार को भी इस गड्ढे से गुजरते हुए कोयला लदा मोटरसाईकिल भी गड्ढे में फंस कर गिर गयी। समय रहते अगर बाइक सवार कूद कर नहीं भागता तो उसकी जान भी जा सकती थी। आए दिन टोटो भी यहां उलटता रहता है। शहर के एक पॉश इलाके का महत्वपूर्ण सड़क इतनी जर्जर में है और लोग जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसकी सुध नहीं लिए जाने से परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।