घटिया सड़क निर्माण पर भड़के ग्रामीण, काम रोका
बेंगाबाद में घटिया सड़क निर्माण कार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गुणवत्ता सुधारने की मांग की और सड़क निर्माण कार्य रोक दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। घटिया सड़क निर्माण कार्य के सवाल पर ग्रामीण भड़क गए और इसके विरोध में स्थानीय लोग गुरूवार शाम को सड़क पर उतर गए। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारने की मांग को लेकर हो हंगामा किया और सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी ने बेंगाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस सदल बल कार्यस्थल पर पहुंची। पुलिस की पहल पर मामला शांत हुआ। तब जाकर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। यह मामला बेंगाबाद लुप्पी पथ से जुड़ा हुआ है। स्थानीय ग्रामीण सह फॉरवड ब्लॉक के नेता रामलाल मंडल के अलावा पंकज वर्मा मनीष कुमार, गोपाल पंडित, सुनील राय सहित कई अन्य लोगों ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली बेंगाबाद लुप्पी सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में संवेदक द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी कर सड़क निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। कहा कि बेंगाबाद चौक से बुनियादी विद्यालय तक सडक पर आरसीसी का ढलाई कार्य में घटिया बालू और सिमेंट में मिट्टी मिलाकर तथा बालू की अपेक्षा सिमेंट की मात्रा कम देकर ढलाई की जा रही थी। जिससे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। लोगों ने बेहतर सड़क निर्माण के लिए मापदंड के अनुरूप कार्य करने की मांग करते हुए घटिया सड़क निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की है। यह सड़क आरईओ विभाग के तहत निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने विभाग को चेतावनी दी है। कहा कि सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं करने पर ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।