बेंगाबाद: लुप्पी रोड पर बने ब्रेकर को जेसीबी ने हटाया
बेंगाबाद में ग्रामीणों के आंदोलन के बाद प्रशासन ने लुप्पी पथ पर बने रोड ब्रेकर को हटाने का आदेश दिया। जेसीबी द्वारा अनगिनत ब्रेकर को हटाने से राहगीरों को राहत मिली है। सड़क मरम्मत के दौरान बने इन...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ग्रामीणों का आंदोलन रंग लाया और स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर बेंगाबाद लुप्पी पथ पर बने रोड ब्रेकर को हटाने के लिए जेसीबी चलायी गयी। आरईओ विभाग और स्थानीय प्रशासन की अगुवाई में रोड पर बने अनगिनत ब्रेकर को हटा दिया गया। रोड ब्रेकर हटाने से राहगीरों ने राहत की सांस ली है। बतला दें कि बेंगाबाद लुप्पी पथ पर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य किया जा रहा है। सड़क मरम्मत के बाद मुख्य सड़क पर अनगिनत रोड ब्रेकर बना दिया गया था। जिससे राहगीरों को राह चलना मुश्किल साबित हो रहा था। इसके खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीणों ने रोड ब्रेकर हटाने की मांग को लेकर लोग बीडीओ से मिले और ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर आवेदन दिया गया था। आवेदन की प्रतिलिपि बेंगाबाद प्रमुख, सीओ, आरईओ विभाग सहित अन्य विभाग को भी सौंपा गया था। इस मामले को अखबारों ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। अखबारों में छपी खबर का असर हुआ और स्थानीय प्रशासन ने रोड ब्रेकर की समस्या को गंभीरता से लिया। इसके पूर्व स्थानीय प्रशासन द्वारा रोड में बनाये गये ब्रेकर की जांच पड़ताल की गई। जांचोपरांत स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर बेंगाबाद लुप्पी पथ पर बने रोड ब्रेकर को जेसीबी मशीन से हटा दिया गया। रोड ब्रेकर से राहगीर को राह चलना मुश्किल साबित हो रहा था। ब्रेकर हटाने से इस पथ पर सुगम यातायात की व्यवस्था बहाल हो गई है और राहगीरों ने राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।