जलमीनारों पर कब्जा कर निजी उपयोग करने का आरोप
धनवार प्रखंड के उत्तरी डोरंडा में नल-जल योजना के जलमीनारों पर निजी लोगों का कब्जा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। रोहित कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की...

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के उत्तरी डोरंडा स्थित बड़की गली में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत लगाए गए नल-जल योजना के जलमीनार को निजी व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिए जाने को लेकर स्थानीय निवासी रोहित कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी धनवार को आवेदन दिया है। रोहित ने बताया कि उत्तरी डोरंडा पंचायत में लगे सभी जलमीनारों पर जमीन दाताओं ने कब्जा कर रखा है। नल-जल योजना का पानी आम लोगों को नहीं मिल रहा है। जमीन दाता इस पानी का उपयोग जल मीनार के पानी को अपनी खेती और बागवानी में कर रहे हैं। जबकि लोग पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक भटक रहे हैं।
रोहित ने बताया कि जब जमीन दाताओं से पानी देने को कहा जाता है तो विवाद खड़ा कर देते हैं। भीषण गर्मी में जब पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है, तब भी जमीन दाता पानी देने से मना कर रहे हैं। उत्तरी डोरंडा की मुखिया सोनी देवी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। सभी जल मीनारों की बोरिंग निजी जमीन पर की गयी है। जिससे लोगों को लाभ मिलने की बजाय निजी व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोग प्रकाश वर्मा, रिंकू देवी, पुतुल देवी, दिलीप गोस्वामी, अनिल कुमार पंडित, रमेश पंडित, रामचंद्र प्रसाद साव, सूरज कुमार साहू, मुकेश कुमार साहू, पिंकी देवी, इंद्रदेव प्रसाद वर्मा, सुरेन्द्र राम, प्रदीप दसोंधी, अनिल रजक, रोहित कुमार, पवन कुमार, पूनम गोस्वामी समेत दर्जनों लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।