Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहLocal Residents Foil Cattle Smuggling Attempt in Birni

लोगों ने गाय से भरा मैजिक वाहन पकड़ा

बिरनी में शनिवार शाम, स्थानीय लोगों ने बिना नंबर प्लेट वाले एक मैजिक वाहन को रोका, जिसमें तीन गायें और एक बछड़ा लोड था। वाहन चालक ने संदेहास्पद व्यवहार किया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बिरनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 3 Nov 2024 02:13 AM
share Share

बिरनी। प्रखण्ड मुख्यालय गेट के सामने शनिवार शाम गाय से भरा एक मैजिक वाहन को स्थानीय लोगों ने पकड़कर बिरनी पुलिस को सौंप दिया। बता दें कि मैजिक वाहन बिना नम्बर प्लेट का था तथा पर्दा से ढका हुआ था । शक के आधार पर स्थानीय लोगों ने वाहन को रोककर चालक से पूछताछ किया तो चालक इधर उधर की बातों में उलझाने लगा। लोगों को शक हुआ तो पर्दा खोलकर देखा जिसमें क्रूरता से तीन बड़ी गायें तथा एक बछड़ा लोड था। स्थानीय लगों ने इसकी सूचना बिरनी पुलिस तथा बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनन्जय राम को दी गई । सूचना पर बिरनी एसआई प्रेम शंकर सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तथा वाहन समेत चालक एवं तस्कर को थाना ले गए । इस सम्बंध में थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया पूछ-ताछ की जा रही है साथ ही पशु चिकित्सक से जांच करवाया जा रहा है। आवेदन मिलते ही कानूनी करवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें