धमकी के बाद जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदला गया
बेंगाबाद के ताराजोरी पंचायत के मोहनडीह आदिवासी गांव में जल चुके ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग ने बदल दिया। जेएलकेएम नेता राजेश यादव की मेहनत से गांव में 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगने से स्थानीय...
बेंगाबाद। जेएलकेएम के नेता राजेश यादव के द्वारा चलाए गए जनसंघर्ष ने रंग लाया है और ताराजोरी पंचायत के मोहनडीह आदिवासी गांव के जले हुए ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग द्वारा सोमवार को बदल दिया गया। गांव में 25 केविए के बिजली ट्रांसफार्मर लगने से स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और जेएलकेएम नेता राजेश यादव को धन्यवाद दिया है। ट्रांसफर्मर के जलने से आदिवासी गांव मोहनडीह अंधेरे में डूबा हुआ था। विभाग या कोई भी प्रतिनिधि इसका नोटिस नहीं ले रहा था। सूचना मिलने पर पूर्व जिप सदस्य एवं जेएलकेएम नेता राजेश यादव ने गांव पहुंचकर इस समस्या पर आवाज उठाई। इस सिलसिले में ग्रामीणों को लेकर जेएलकेएम नेता जीएम कार्यालय भी पहुंचे थे। बिजली विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मोहनडीह के लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दे दिया। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। मौके पर रूपलाल मुर्मू, अमन सोरेन, चुन्नू मरांडी, लालू पंडित आदि उपस्थित थे। इधर बिजली मिस्त्री संतोष राय ने कहा कि आठ माह से नहीं एक सप्ताह से गांव का ट्रांसफार्मर जला हुआ था। गांव में बिजली ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। शीघ्र ही गांव में बिजली लाइन चालू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।