जिले भर में विधिक शिविर का आयोजन
रविवार को सरिया प्रखण्ड मुख्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक क़ानून जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कई लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया, जिसमें घर आवास,...
सरिया। रविवार को सरिया प्रखण्ड मुख्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत क़ानून जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में प्रमुख प्रीति कुमारी, एल आर डीसी सच्चिदानंद महतो, बीडीओ ललित नारायण तिवारी, विधिक सेवा से एल के डीसीएस नजमुल हसन, विधायक प्रतिनिधि बब्लु मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि हरिहर मंडल आदि ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अबुआ आवास के 20, मंईया सम्मान योजना के 10 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई l मनरेगा से 10 जॉब कार्ड वितरण किया गया। दो स्वयं सहायता समूह को 03 लाख 15 हजार के लोन का प्रमाण पत्र दिया गया। कृषि से कुल 06 किसानों के बीच बीज वितरण किया गया। पशुपालन विभाग से 10 लाभुकों को बतख पालन के लिए बतख के बच्चे दिए गये। वहीं उद्योग विभाग से दो व्यक्ति को पीएम लोन का स्वीकृति पत्र दिया गया l स्वास्थ्य विभाग से दवाओं का वितरण किया गया जबकि बाल विकास से दस धात्री माताओं को गोद भराई और मुंह जूठी कार्यक्रम किया गया l सभा का संचालन जयप्रकाश वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी संजय बरनवाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।