न्याय नहीं मिलने पर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष देंगे धरना
धनवार प्रखंड के सिरसाय निवासी अशोक तुरी और अन्य ने भूदान की जमीन माफियाओं द्वारा छीनने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है। उन्होंने 16 दिसंबर को अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन...
खोरीमहुआ। सरकार द्वारा दिए गए भूदान की जमीन को कुछ माफियाओं द्वारा जबरन छीन लिए जाने के मामले का निष्पादन नहीं किए जाने से नाराज धनवार प्रखंड क्षेत्र के सिरसाय निवासी अशोक तुरी, सुरेंद्र तुरी, इतवारी तुरी, भोला तुरी ने एक साथ अनुमण्डल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही गयी है। जिसमें कहा गया है कि विविध वाद संख्या 26 / 2021-22 के तहत बीते 16 दिसंबर को लिखित आवेदन खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया था और 5 दिनों के भीतर न्याय की गुहार लगाई थी। परंतु उक्त मामले को लेकर किसी प्रकार की पहल की गई और न ही हम लोगों को न्याय मिला। मजबूरन हम लोग बाध्य होकर 09 जनवरी गुरुवार से अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।