Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsLand Mafia Issues Farmers Stage Protest for Justice in Khori Mahua

न्याय नहीं मिलने पर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष देंगे धरना

धनवार प्रखंड के सिरसाय निवासी अशोक तुरी और अन्य ने भूदान की जमीन माफियाओं द्वारा छीनने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है। उन्होंने 16 दिसंबर को अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 8 Jan 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on

खोरीमहुआ। सरकार द्वारा दिए गए भूदान की जमीन को कुछ माफियाओं द्वारा जबरन छीन लिए जाने के मामले का निष्पादन नहीं किए जाने से नाराज धनवार प्रखंड क्षेत्र के सिरसाय निवासी अशोक तुरी, सुरेंद्र तुरी, इतवारी तुरी, भोला तुरी ने एक साथ अनुमण्डल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही गयी है। जिसमें कहा गया है कि विविध वाद संख्या 26 / 2021-22 के तहत बीते 16 दिसंबर को लिखित आवेदन खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया था और 5 दिनों के भीतर न्याय की गुहार लगाई थी। परंतु उक्त मामले को लेकर किसी प्रकार की पहल की गई और न ही हम लोगों को न्याय मिला। मजबूरन हम लोग बाध्य होकर 09 जनवरी गुरुवार से अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें