भू माफिया हड़प रहे हैं गरीबों की जमीन
जमुआ प्रखंड के नायकडीह में भू माफिया फर्जी कागजात के माध्यम से गैरमजरुआ जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने सीओ और मुख्यमंत्री को एक आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। यह जमीन भूदान...
जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के धुरैता पंचायत स्थित नायकडीह में कतिपय भू माफिया फर्जी कागजात के जरिए गैरमजरुआ और ग्रामीणों को भूदान में मिली जमीन पर अवैध रूप स कब्जा कर रहे हैं। इतना ही नहीं उक्त जमीन पर भू माफिया मशीनों के जरिए खुले तौर पर निर्माण कार्य भी करा रहे हैं। इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने जमुआ के सीओ समेत सूबे के मुख्यमंत्री को एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि नायकडीह मौजा के खाता संख्या 16, प्लॉट संख्या 527 के तहत 8 एकड़ जमीन जो सर्वे खतियान में गैरमजरूआ दर्ज है। इस प्लॉट में कई ग्रामीणों को भूदान के द्वारा जमीन दी गई है। फिलहाल इस जमीन पर कतिपय भू माफिया फर्जी कागज बनाकर अवैध निर्माण करा रहे हैं। आवेदन में कामेश्वर दास, बहादुर दास, तुलसी दास, सुरेश दास, कुमार रविदास समेत चालीस ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।