जमीन विवाद में एक-दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप
जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। घटना तीन मई को हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया। दोनों तरफ से आवेदन दिए गए हैं और पुलिस...

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। घटना तीन मई की बताई जा रही है। इस सम्बंध में दोनों पक्षों की ओर से जमुआ थाना में आवेदन दिया गया है। प्रथम पक्ष की सूचक मीना देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि तीन मई को वह अपनी बेटी खुशबू और दामाद अमृत दास के साथ बड़े भैंसूर के घर जा रही थी। रास्ते में घात लगाए महेंद्र तुरी, ललिता देवी, मलवा देवी, सुखदेव तुरी, प्रमिला देवी, उमेश तुरी सहित कई अन्य ने उनपर हमला कर दिया।
महेन्द्र तुरी ने दामाद अमृत दास के सिर पर लोहे के रड से मार दिया। इतना ही नहीं उक्त लोंगो ने उनकी बेटी के कपड़े भी फाड़ दिए और जेवरात भी छीन लिये। सूचक के मुताबिक खाता नम्बर 51 के प्लॉट नम्बर 1661 से लेकर 1671 के अधीन 1 एकड़ 19 डिसमिल जमीन उसकी पुश्तैनी है। अनुमंडल कोर्ट से भी उसी के पक्ष में फैसला हुआ है। बावजूद इसके महेंद्र तुरी वगैरह उसकी जमीन को हथियाना चाहते हैं। इधर, दूसरे पक्ष के महेंद्र तुरी ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि खाता 51 की जमीन उसके दादा के नाम से सर्वे खतियान में दर्ज है। तीन मई को वह अपने परिजनों के साथ उक्त जमीन पर खड़ा था तभी पप्पू दास, गुलाब दास, मीना देवी, भोला दास, खूबलाल दास, प्रदीप तुरी, अमृत तुरी सहित कई अन्य लोग वहां आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। पप्पू दास ने रड से मारकर उसका माथा फाड़ दिया। भाभी ललिता देवी के साथ उक्त लोगों ने अभद्र व्यवहार भी किया और उसके जेवरात भी छीन लिये। प्राप्त दोनों आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।