जमीन विवाद में दो भाइयों में जमकर मारपीट, छह घायल
गावां थाना क्षेत्र के बिश्नीटिकर में जमीन विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें रिंकू देवी, रामेश्वर यादव, निर्मला देवी और अन्य शामिल हैं। घायलों को प्राथमिक...

गावां। गावां थाना क्षेत्र के बिश्नीटिकर में जमीन विवाद में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में रिंकू देवी पति दिनेश्वर यादव, रामेश्वर यादव पिता लखन यादव, निर्मला देवी पति रामेश्वर यादव, काजल देवी पति टिशन यादव, सुनीता देवी पति गोविंद यादव, गोविंद यादव पिता लखन यादव शामिल है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया। प्रथम पक्ष की निर्मला देवी पति रामेश्वर यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर राजकुमार यादव, गोविंद यादव, सुनील यादव, मोहिनी देवी, सुनीता देवी पर लाठी डंडे टांगी से बेरहमी से मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। बताया कि वे लोग अपने जमीन पर आपने शौचालय की टँकी का मरम्मती करवा रहे थे। इस बीच उक्त लोगो मे हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से सुमित्रा देवी ने गावां थाना में आवेदन देकर आरोप लगाई है कि मेरे जमीन पर बाथरूम की टंकी को बनाया जा रहा था। मना करने पर रामेश्वर यादव, निर्मला देवी, रिंका देवी, काजल देवी, मंटी देवी आदि ने अचानक मेरे व मेरे पति के साथ मारपीट की। वहीं मुझसे चांदी का बल्ला चांदी की सिकड़ी आदि ने छीन लिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि दोनो पक्षे से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।