Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsLand Dispute Escalates in Parvatpur Village Two Parties Clash Over Ownership

जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष पहुंचे अंचल कार्यालय

गांडेय के पर्वतपुर पंचायत में चल रहे जमीन विवाद के संबंध में अंचल कार्यालय में दोनों पक्षों की सुनवाई हुई। पहले पक्ष ने 17 एकड़ जमीन पर सार्वजनिक उपयोग का दावा किया, जबकि दूसरे पक्ष ने अवैध तरीके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 18 Jan 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on

गांडेय। गांडेय प्रखंड के पर्वतपुर पंचायत के पर्वतपुर गांव में जारी जमीन विवाद को लेकर गांडेय अंचल कार्यालय की और से शुक्रवार को दोनों पक्ष के लोगों को अंचल कार्यालय बुलाया गया । अंचल कार्यालय में दोनों पक्षों की बात को सुनी गई । बता दें कि पहला पक्ष की और से पर्वतपुर गांव निवासी सुजीत कुमार वर्मा और मोहन वर्मा है जबकि दूसरे पक्ष से जुलाब मियां शामिल हैं । पहले पक्ष के द्धारा दिए आवेदन के अनुसार मौजा पर्वतपुर खाता नंबर 129 प्लांट नंबर 2490 कुल रकवा 17 एकड़ 60 डिसमिल जमीन गैरमजरुआ जमीन है । उक्त जमीन में ही गांव का उप स्वास्थ्य केन्द्र भी संचालित है । उक्त जमीन को गांव के लोग हमेशा से सार्वजनिक उपयोग में ला रहे हैं । उक्त सरकारी जमीन को अर्जुन बाद के जुलाब मियां अवैध कागजात बनाकर हड़पना चाहते हैं । जबकि दुसरे पक्ष के जुलाब मियां ने आवेदन के माध्यम से कहा कि पर्वतपुर मौजा के खाता नंबर 129 प्लांट नंबर 2490 रकवा 48 डिसमिल जमीन है उक्त जमीन हमने 17-11-2008 में गांव के ही अजीत लाला से रजिस्टरी करवाई थी । उक्त जमीन में घर बनाने के नींव की खुदाई शुरू की थी इसी क्रम में गांव के सुजीत वर्मा और मोहन वर्मा मेरे पास आए और रंगदारी मांगते हुए नींव के कार्य को बंद करवा दिया । युवकों के रंगदारी मांगने पर मैं भयभीत हो कर अंचल कार्यालय में आवेदन दे रहा हूं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें