कुड़मी जनजाति समाज भी मनाएगा सरहुल
बगोदर में कुड़मी जनजाति समाज की बैठक हुई, जिसमें सरहुल पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। यह पर्व 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। जाहेर थान में पूजा अर्चना होगी और बरवाडीह में परंपरागत नृत्य प्रस्तुत किए...

बगोदर। कुड़मी जनजाति समाज की बैठक सोमवार को बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत अंतर्गत बरवाडीह में हुई। इसकी अध्यक्षता केदार महतो व संचालन छोटन प्रसाद छात्र ने किया। बैठक में प्रकृति पर्व सरहुल मनाने का निर्णय लिया गया। आगामी 13 अप्रैल को कुड़मी जनजाति समाज के बैनर तले यह पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जाहेर थान में सरहुल पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। सरहुल टांड़ बरवाडीह में मांदर की थाप पर नटुवा नृत्य, झुमर आदि की प्रस्तुति की जाएगी। स्कूल-कॉलेज के छात्रों के द्वारा परंपरागत नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। बैठक में मुंडरो मुखिया बंधन महतो सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।