Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsKhurachutta Forest A Hidden Gem for Wildlife Conservation and Tourism

वन्य प्राणियों की किलकारियों से गूंज रहा है हतवा जंगल

बेंगाबाद के हतवा जंगल में वन्य प्राणियों की विविधता है। यह जंगल लगभग 7000 एकड़ में फैला है और इसमें हिरण, नीलगाय, तथा कई प्रकार की चिड़ियों का बसेरा है। वन विभाग को इस जंगल को विकसित करने की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 5 Jan 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। वन्य प्राणियों से भरा पड़ा खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के हतवा जंगल कई मायने में अद्भुत है। विशाल भूभाग पर फैला यह जंगल प्राकृतिक सौंदर्य की अनूपम छटा भी बिखेरती है। वन विभाग चाहे तो इसे बड़े उद्यान के रूप में विकसित कर सकता है। खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के अधीन हतवा जंगल वर्षों से प्रसिद्ध है। वन विभाग के लिए यह जंगल सबसे बड़ा धरोहर है। इस धरोहर को बरकरार रखने के लिए जंगल को और भी विकसित करने की जरूरत है। जिससे वन्य प्राणियों का विकास हो सके और वन्य प्राणी जंगल में सुरक्षित भाग दौड़ एवं विचरण कर सके। वन भूमि के विशाल भूखंड पर फैला हतवा जंगल में सर्वाधिक सखुआ के पेड़ हैं। इसके अलावा कई अन्य प्रजातीय के पेड़ पौधे, वनस्पतीय और प्रचुर मात्रा में जंगली जड़ी बूटियों से परिपूर्ण है। यह जंगल बेंगाबाद बाजार से उतर दिशा यानी की बेंगाबाद लुप्पी पथ पर स्थित है। इस पथ होकर गुजरने वाले राहगीरों को जंगल में वन्य प्राणियों पर भी नजर पड़ जाती है और जंगल में उनके कोलाहल और भाग दौड़ करने के नजारा का लुत्फ उठाते हैं।

हतवा जंगल में कौन कौन से हैं वन्य प्राणी : खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के वनपाल दिवाकर कुमार तांती ने कहा कि हतवा जंगल सुरक्षित जंगल है। यह जंगल लगभग 7000 हजार एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। जंगल का दृश्य निराला और बड़ा ही मनमोहक है। जंगल में हिरण, नीलगाय, लकड़बग्घा, खरगोश, बंदर, जंगली मुर्गा, शाही पक्षी, जंगली सुअर, पलक झपकते ही रंग बदलने वाली गिरगिट, कई प्रजातीय के सांप सहित कई तरह की चिड़ियों से भरा हुआ है। कहा कि वन विभाग से वनों एवं जंगली जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए तत्पर रहा है। इसमें कहीं कोई कोताही नहीं बरती जाती है। बतला दें कि कभी जंगली जानवर जंगल से भटक कर गांव में घुस जाता है। जाने अनजाने में लोग जंगली जानवरों को शिकार कर लेते हैं। इन जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए वन विभाग को ठोस कदम उठाने, इस जंगल को बड़े उद्यान के रूप में विकसित करने की जरूरत है। जिससे वन विभाग का यह सबसे बड़ा और सुंदर पर्यटन के रूप में विख्यात हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें