Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहKasturba Girls Hostel in Birni Unused and Unsafe Residents Demand Action

कस्तूरबा विद्यालय से डेढ़ किमी दूर है छात्रावास

बिरनी प्रखण्ड के पलौंजिया बाजार के समीप कस्तूरबा बालिका विद्यालय के पास एक छात्रावास का निर्माण 1 करोड़ 30 लाख में हुआ था, लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। शाम होते ही यह शराबियों और जुआड़ियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 2 Nov 2024 01:13 AM
share Share

बिरनी, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखण्ड के पलौंजिया बाजार के समीप स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय के निर्माण में लगभग 1 करोड़ 30 लाख की लागत लगा था। लेकिन इतनी बड़ी राशि से बनकर तैयार बालिका छात्रावास का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। जिससे यह शोभा की वस्तु बन गई है। बताया गया कि जहां पर बालिका छात्रावास बना है वह पलौंजिया 2 उच्च विद्यालय के परिसर में है। जो कस्तूरबा बालिका विद्यालय से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जानकारी के अनुसाए, 2017 में बना बालिका छात्रावास अंधेरा होने के बाद शराबियों व जुआड़ियों का अड्डा बन जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही छात्रावास परिसर में शराबियों तथा जुआड़ियों का आना जाना लग जाता है जो कि सामाजिक रूप से भी गलत है। ज्ञात हो कि कस्तूरबा विद्यालय तथा 2 उच्च विद्यालय की दूरी होने के कारण विद्यालय के छात्राओं को सुरक्षित रखने में विद्यालय के वार्डेन असहजता महसूस करती हैं। कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन काजल पांडेय ने बताया कि छात्रावास विद्यालय परिसर के अंदर बनना चाहिए। ताकि बच्चियों की सुरक्षा सही ढंग से की जा सके। दूरी होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से बच्चियों को वहां रखना सही नहीं है। बताया कि विभाग को इसकी लिखित सूचना दी गई है। लेकिन इस पर अबतक कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से छात्राओं के रखरखाव में परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि विद्यालय की चहारदीवारी भी मात्र 3 फ़ीट है। जिससे हमेशा असुरक्षा का खतरा रहता है। विभाग को जल्द ही इस पर उचित पहल करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें