भक्तिमय रहा वातावरण
गांडेय प्रखंड के विभिन्न गांवों में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में दूध और गंगाजल अर्पित किया। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई और...
गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के गांडेय , दास डीह , झरघंट्टा , कर्रीबाक , अहिल्यापुर , बुधुडीह समेत विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने से वातावरण भक्तिमय रहा । शुक्रवार की सुबह से ही गांडेय क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी । मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर तक देखी गई । श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दूध , गंगाजल शिवलिंग पर अर्पित किया । पुनः फूल , बेलपत्र नवैध चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना किया । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई श्रद्धालुओं के घरों में सत्यनारायण कथा का भी आयोजन किया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।