छापेमारी कर अवैध माइका के खंतों की डोजरिंग
तिसरी पुलिस और वन विभाग की टीम ने शनिवार को मोहलीडीह जंगल में अवैध माइका खदानों पर छापेमारी की। तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार और वनपाल अभिमित राज के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में जेसीबी की मदद से...

तिसरी। तिसरी पुलिस और वन विभाग की संयुक्त छापेमारी टीम ने शनिवार को तिसरी थाना क्षेत्र के मोहलीडीह जंगल में छापेमारी कर अवैध माइका के खंतों को जेसीबी से डोजरिंग करवाने का काम किया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार और प्रभारी वनपाल अभिमित राज कर रहे थे। बता दें कि तिसरी प्रखंड के चंदवापहाड़ी सहित पचरुखी, मोहलीडीह, खटपोक, गोलगो, कर्णपुरा, तिसरो, नारोटांड़ सहित सुदूरवर्ती कई गांवों की वन भूमि पर माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से खदान और खंता संचालित कर बड़े पैमाने पर माइका का अवैध उत्खनन करवाने का काम किया जा रहा है। इस गोरखधंधे में तिसरी के कई लोग लगे हुए हैं। माफिया तत्व के लोग पहले जंगलों में खदान संचालित कर बड़े पैमाने पर माइका का अवैध रुप से उत्खनन करवाते हैं। इसके बाद भारी मात्रा में माइका संग्रह होने पर बड़ी व छोटी गाड़ियों से गावां होते हुए डोमचांच और देवरी, नवडीहा, बेंगाबाद थाना होते हुए गिरिडीह सिरसिया ले जाकर अवैध माइका की तस्करी की जाती है। माइका की तस्करी कई माह से बेरोक-टोक की जा रही है। बहरहाल, इधर पुलिस और वन विभाग को जंगल में अवैध रूप से खदान व खंता संचालित कर माइका का उत्खनन करने की खबर मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग हरकत में आया और शनिवार को पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए माइका के अवैध खंतों को जेसीबी से डोजरिंग करवाकर ध्वस्त करवाने का काम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।