असुरहड्डी में अवैध माइका खंतों की डोजरिंग
तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र में अवैध माइका खनन के खिलाफ पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। कई माइका माफियाओं द्वारा संचालित खंतों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई...
तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार और वनपाल पवन चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के असुरहड्डी गांव के बड़े वन भूखंड पर संचालित अवैध माइका खंतों को जेसीबी से डोजरिंग करवाने का काम किया है। यह कार्रवाई खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के आदेश पर की गई है। बताया जाता है कि तिसरी के कई माइका माफिया और तस्करों द्वारा लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के असुरहड्डी जंगल सहित नारोटांड़, चरकी, कारीपहरी, लोकाय और मनसाडीह के जंगलों में अवैध रूप से खदान व खंता संचालित करवा कर अवैध माइका का उत्खनन करवाया जाता है। इसके बाद तस्करों द्वारा ट्रक और छोटी गाड़ियों से तिसरी के घंघरीकुरा और लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के असनतरी होते हुए गावां थाना क्षेत्र के रास्ते से डोमचांच ले जाकर अवैध माइका की तस्करी की जाती है। यह गोरखधंधा वर्षों से बदस्तूर जारी है। मजे की बात यह है कि अवैध माइका का भंडारण करने सहित इसका अवैध रूप से कारोबार और तस्करी करने के आरोप में तिसरी के कई माइका माफियाओं के खिलाफ तिसरी, देवरी व अन्य थानों में मामला दर्ज है। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण माइका माफियाओं का हौसला बुलंद है। यही कारण है कि माइका माफिया बेखौफ होकर माइका का अवैध उत्खनन करवाने से लेकर इसका भंडारण और तस्करी करने का काम कर रहे हैं और संबंधित विभाग हाथ में हाथ लिए बैठे हैं। बहरहाल, तिसरी और गावां में धड़ले से की जा रही की अवैध माइका की तस्करी और इसके कारोबार की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।