Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJMM Leader s Brother Dies in Nursing Home Family Accuses Doctor of Negligence

झामुमो नेता के बड़े भाई की इलाज के दौरान मौत, नर्सिंग होम में हंगामा

गिरिडीह के विश्वनाथ नर्सिंग होम में झामुमो नेता के भाई संतोष शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मंत्री सुदिव्य कुमार ने मामले की जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 24 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
झामुमो नेता के बड़े भाई की इलाज के दौरान मौत, नर्सिंग होम में हंगामा

गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में रविवार की सुबह झामुमो नेता के बड़े भाई की इलाज के दौरान मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। मृतक पांडेयडीह रोड निवासी संतोष शर्मा है। बाद में मौके पर स्थानीय विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार नर्सिंग होम पहुंचे और मृतक के परिजनों से बात की। इसके बाद चिकित्सक से भी मंत्री ने बात की और इस दौरान चिकित्सक को फटकारा भी लगाई गई। पटना में चल रहा था इलाज : मृतक संतोष के भाई प्रदोष कुमार ने बताया कि उनके भाई का पटना में इलाज चलता था। पांच दिन पूर्व उसके भाई के पेट में दर्द उठा तो डॉ नीरज डोकानिया से दिखाया गया। उन्होंने कहा कि पथरी है। इसके बाद पटना जाकर वहां के चिकित्सक से बात करवाने को कहा गया। पटना जाकर फिर बात करवायी गयी। इसके बाद डॉक्टर ने लेजर से ऑपरेशन करने की बात कही। शुक्रवार रात उन्होंने भाई को भर्ती करवा दिया। शनिवार रात में ऑपरेशन किया गया। फिर कुछ घंटे के बाद कहा गया कि ब्लड चाहिए। कुछ देर बाद मरीज को आईसीयू में भेज दिया गया।

चिकित्सक के जवाब से नाराज हुए मंत्री : विधायक सह मंत्री नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ नीरज डोकानिया पर खासा नाराज हो गये। दरअसल मृतक के परिजनों से बातचीत करने के बाद मंत्री ने नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ नीरज डोकानिया से मामले को लेकर पूछताछ की। इस पर चिकित्सक ने मंत्री से कहा कि मरीज पहले से गंभीर था। यह सुनने के बाद मंत्री नाराज हो गए। कहा कि जब आपके पास संसाधन नहीं है और मरीज की पूरी हिस्ट्री आपने पटना के डॉक्टर से पता कर ली तो फिर किस आधार पर भर्ती लिया। उन्होंने कहा कि जब मरीज का लीवर खराब था और आप इलाज नहीं कर सकते थे तो फिर भर्ती लेना नहीं चाहिए था। इसके बाद मंत्री ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि परिजन जो भी लिखित शिकायत दें उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

डॉक्टर व कर्मी पर नगर थाना में प्राथमिकी: मृतक के भाई झामुमो नेता प्रदोष कुमार की लिखित शिकायत के बाद नगर थाना में डॉ नीरज डोकानिया और विश्वनाथ नर्सिंग होम के कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। प्राथमिकी में डॉ डोकानिया पर इलाज में लापरवाही बरतने और कर्मियों पर धक्का-मुक्की करने का आरोप है। पुलिस की पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें