Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJMM Leader Demands Investigation into Delayed Grain Delivery and Alleged Black Market Scheme

4 दिन बाद पहुंचा गोदाम में अनाज, जांच की मांग

गावां झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने 4 दिन लेट अनाज पहुंचने पर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ट्रक जमुआ के पास खड़ा था और सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल हो रही है। इससे स्पष्ट होता है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 5 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
4 दिन बाद पहुंचा गोदाम में अनाज, जांच की मांग

गावां, प्रतिनिधि। गावां झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने निर्धारित तिथि से 4 दिन लेट ट्रक से गावां गोदाम अनाज पहुंचने पर आपत्ति जताते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने इस सम्बन्ध में वाहन चालक से सवाल जवाब किया, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त ट्रक जमुआ के पारोडीह के पास खड़ा था। जिसका जीपीएस टैग के साथ सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल हो रही है। इससे साफ प्रतीक हो रहा है कि अनाज को कालाबाजारी की योजना थी। लेकिन इस बीच पहले ही सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल हो गई। झामुमो कार्यकर्ता को भनक लग गई।

बाद में रविवार शाम गावां पहुंचा। उन्होंने इस मामले की जानकारी डीएसओ को देते हुए जांच की मांग की है। कहा कि मामले की जांच कर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। प्रखंड में अनाज की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। कहा कि प्रखंड में डीएसडी का एक्टेंशन भी खत्म हो गया। ऐसे में अनाज की कालाबाजारी करने का प्रयास अधिकारियों की मिलीभगत की संलिप्तता उजागर हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें