Jharkhand Youth Force Continues Indefinite Protest Demanding Water Supply and Ration Investigation झारखंड यूथ फोर्स का धरना 8वें दिन भी जारी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJharkhand Youth Force Continues Indefinite Protest Demanding Water Supply and Ration Investigation

झारखंड यूथ फोर्स का धरना 8वें दिन भी जारी

जमुआ में झारखंड यूथ फोर्स का अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी है। उनकी मांगें हैं कि सभी गांवों को नल-जल योजना से जोड़ा जाए और सरकारी राशन की कालाबाजारी की उच्च स्तरीय जांच हो। धरनार्थियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 2 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड यूथ फोर्स का धरना 8वें दिन भी जारी

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड कार्यालय के समक्ष झारखंड यूथ फोर्स का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को आठवें दिन भी जारी रहा। बताया जाता है कि धरनार्थियों से वार्ता करने बीडीओ और सीओ धरनास्थल पर दो दिन पूर्व गए थे। लेकिन वार्ता विफल रही। इस बाबत फोर्स के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने बताया कि जमुआ के कई गांव अब भी नल-जल योजना से वंचित हैं, लिहाज सभी गांवों को नल-जल योजना से आच्छादित किया जाये। जमुआ का 24 हजार 945 क्विंटल सरकारी राशन की कालाबाजारी की गई है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच हो। अंचल अधिकारी संजय पांडेय और एजीएम बसंत हाजरा के कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच करने सहित उनकी आठ मांगें हैं, जबतक उनकी मांगों पर सार्थक पहल नहीं की जाती है तबतक यूथ फोर्स के कार्यकर्ता धरना पर बैठे रहेंगे। धरना में गौतम सागर राणा, रंजीत यादव, हसीना खातून, आशा देवी, मुखिया सोनी देवी, आसमा खातून, अनिता देवी, त्रिभुवन मंडल, सुधीर रजक, केदार ठाकुर, कैलाश राणा, राजकुमार सिंह, विनोद वर्मा, राजेन्द्र वर्णवाल, राजेंद्र सिंह, राजेश मंडल, दीपक यादव समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।