गिरिडीह पुलिस ने किया जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
झारखंड पुलिस ने नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए गिरिडीह में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया। एसपी डॉ विमल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकतर शिकायतें जमीन विवाद से...
गिरिडीह, प्रतिनिधि। नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखण्ड पुलिस ने अनूठी पहल की है। महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड रांची के निर्देश पर पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसी कड़ी में रविवार को गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में गिरिडीह पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ सदर विनोद रवानी, डीएसपी वन अंकिता राय, डीएसपी टू कौशर अली, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी मंटु कुमार, महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी मुख्य रूप से शामिल रहे। इस दौरान कई लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। एसपी ने कार्यक्रम में आये जन शिकायतों को सुना और उसके समाधान को लेकर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी एक-एक व्यक्ति से उनकी समस्याओं से रु ब रु हुए। कार्यक्रम में अधिकांश जमीन विवाद से जुड़े थे। जमीन विवाद के सबसे अधिक मामले पचंबा थाना क्षेत्र का था। एसपी ने जमीन विवाद की जन शिकायतों को लेकर थाना प्रभारी को दोनों पक्षों के सारे कागजात देख कर उचित निर्णय लेने तथा विवादित जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य जबरन किये जाने पर उसे रूकवाने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि जब तक मामले का समाधान नहीं हो जाता है तब तक विवादित जमीन पर किसी तरह का कोई निर्माण कार्य नहीं होने देना है। अंचल से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाना उचित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान कुछ जन शिकायत घरेलू विवाद से संबंधित भी आये। एसपी ने घरेलू विवाद के मामले में डीएसपी वन एवं महिला थाना प्रभारी को दोनों तरफ के लोगों की सारी बातें सुनने के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लगभग एक घंटे तक एसपी कार्यक्रम में आई जन शिकायतें सुनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।