अर्ध्य से पहले घाटों की हो पूरी सफाई: मंत्री
झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने चैती छठ पर अरगाघाट का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम को घाट की साफ-सफाई और बिजली की सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अर्ध्य...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को चैती छठ पर शहर के अरगाघाट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम को इस घाट में बेहतर साफ-सफाई करने, बिजली सहित अन्य सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि तीन अप्रैल को अर्ध्य दिया जाएगा। इससे पहले ऐसे भी शहरी घाटों का दुरुस्त कर लें, ताकि छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने मौके पर कमियों को देखकर भी जरुरी निर्देश दिया। कहा कि खराब लाइटों को भी फौरी तौर पर दुरुस्त कर दें। इधर निगम के शंभू सिंह ने कहा कि ईद से ही शहर के प्रमुख स्थलों की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। इसके लिए अतिरिक्त 50 सफाई कर्मी लगे हैं। खराब लाइटों को भी बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मौके पर झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख संजय सिंह, राकेश कुमार सिंह, राकेश रॉकी, अजयकांत झा, रामजी यादव, अभय सिंह, सफाई सरदार लखन शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।