Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJharkhand Meeting Highlights Irregularities in Water Supply and Development Projects

पंचायत प्रतिनिधियों ने की नल-जल योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

झारखंड के जमुआ प्रखंड में नल-जल और अन्य विकास योजनाओं में अनियमितता पर बैठक हुई। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने जल संकट की समस्या को संबोधित किया और पंचायत समिति की नियमित बैठकों की आवश्यकता पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 28 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत प्रतिनिधियों ने की नल-जल योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड में नल-जल, सोख्ता गड्ढा निर्माण में अनियमितता पर शनिवार देर शाम गहन मंथन किया गया। अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने की जबकि बैठक का संचालन उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने किया। धुरेता के पंसस अंजन सिन्हा ने कहा कि पंचायत समिति की नियमित बैठकें नहीं हो पा रही है। लघु सिंचाई, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, उद्यान, बिजली, स्वास्थ्य, वन विभाग के कार्यों में भारी अनियमितता है। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की कमेटी इन योजनाओं का निरीक्षण करेगी।

बैठक में पंसस रणधीर वर्मा सद्दाम अंसारी, विकास कुमार, प्रतिनिधि दिनेश साहू, जिब्रो अंसारी ने कहा कि वेंडर मैटेरियल आपूर्ति किए बिना लाखों रुपए का वारा न्यारा कर रहे हैं। कहा कि वेंडर प्रणाली को खत्म कर सीधे लाभुकों के खाते में राशि का भुगतान किया जाए। मो आजम ने कहा कि मनरेगा के मास्टर रोल जीरो हो जा रहे हैं। इसकी गहन जांच की जानी चाहिए। पंसस मनोज पंडा, बेलालुद्दीन नियाज़ अंसारी, मुंशी वर्मा, रामचंद्र दास ने कहा कि पंद्रहवीं वित्त की योजना का शीघ्र क्रियान्वयन होना चाहिए। कहा मनरेगा, चापाकल निर्माण व मरम्मत कार्य की जांच की जाएगी। कहा कि पंचायती राज के तहत प्रदत अधिकारों की रक्षा करने के लिए पंसस कटिबद्ध हैं। कहा कि पंसस के कार्यों में राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा।

प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा कि गर्मी के देखते हुए जल संकट की समस्या नहीं आवे इसका ख्याल रखें। कहा कि नल-जल योजना जमुआ प्रखंड में फ्लॉप है। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठकों में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा। मुंशी वर्मा, इजरायल अंसारी ने कहा कि राशन, केरोसिन और जनमुद्दों को लेकर एक माह से धरने पर बैठे लोगों के प्रति जनप्रतिनिधि, नेता और अफसर कोई संवेदनशील नहीं है। मो गफूर ने कहा कि सड़क निर्माण, डोभा निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण के कार्यों की जांच जरूरी है। तारा के पंसस मनोज पंडा, फ़तहा के पंसस रामचंद्र दास ने कहा कि वन विभाग, मत्स्य, उद्यान विभाग के कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। बैठक में उपस्थित उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने कहा कि मनरेगा, लघु सिंचाई, उद्यान, कृषि, मद्य निषेध, सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली की दुकानों की नियमित जांच होगी। कहा कि नल-जल योजना पूरी तरह फ्लॉप है। कहीं भी जलापूर्ति पूरी तरह सफल नहीं है। कहा कि सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में इन्हीं जनमुद्दों से प्रखंड के अफसरों एवं प्रतिनिधियों को घेरा जाएगा। बैठक में मो. बेलाल, रणधीर वर्मा, सद्दाम, दिनेश साव, रोहित सिंह, विकास यादव, आजम अंसारी, जिब्रो अंसारी सहित कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें